कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज एक प्रेस वार्ता की । प्रेस वार्ता में माहरा ने वोटिंग के 8 10 दिन बाद वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ने पर फिर सवाल खड़े किए । अल्मोड़ा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की जिला निर्वाचन आयोग ने अल्मोड़ा में 48.82 प्रतिशत मतदान बताया वहीं भारतीय चुनाव आयोग कहता है की 48.74 प्रतिशत मतदान हुआ , जो की गंभीर मामला है ।उन्होंने कहा की इस बार मतगणना में जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं की 17 c का मिलान किया जाए। वहीं मतगणना से पहले दिखाए जा रहे एग्जिट पोल पर भी माहरा ने निशाना साधा । उन्होंने कहा की एक सर्वे दिखा रहा है की हिमाचल में 6 से 8 सीटें बन रही है जबकि सीट 4 हैं , हरियाणा में 10 सीटे हैं और 16 से 19 सीटें दिखाई जा रही है आचार संहिता के बीच कार्यकाल बढ़ाया जा रहा संसद की सुरक्षा में परिवर्तन अचानक किया गया ये इशारा है की हमे अलर्ट रहने की जरूरत है । साथ ही माहरा ने इसबार इंडिया गठबंधन की 295 सीट की उम्मीद जताई है।
Related Articles
सीएम धामी ने अल्मोड़ा पहुॅचकर हवालबाग में 02 दिवसीय आजीविका महोत्सव का किया शुभारम्भ ! UK24X7LIVENEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा पहुॅचकर हवालबाग में 02 दिवसीय आजीविका महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने हवालबाग में स्थित रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेन्टर का भी उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेन्टर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने एवं उद्यम स्थापना हेतु प्रारम्भ से अन्त तक […]
कलस्टर स्कूल गठन को प्रत्येक जिले में होगी बैठकः डॉ. धन सिंह रावत। Uttarakhand 24×7 Live news
सूबे में कलस्टर स्कूलों के गठन हेतु धरातल पर काम किया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को जनपद स्तर पर बैठक का आयोजन कर सभी पहलुओं पर विचार करने को कहा गया है, ताकि आस-पास के विद्यालयों का विलय कर कलस्टर स्कूलों का गठन किया जा सके। प्रत्येक विद्यालय में ढांचागत सुविधाओं एवं अन्य सामग्री […]
चोरी का खुलासा, पुलिस टीम को 15000 का इनाम। Uttarakhand24×7livenews
देहरादून स्थित भारतीय वन्य जीव संस्थान में हुए चोरी की दो घनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एक अभियुक्त प्रिंस सैनी को पुलिस ने सभी चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि भारतीय वन्य जीव संस्थान जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में […]