नानकमत्ता कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड की जांच कर रही उधमसिंह नगर पुलिस ने हत्याकांड के दो षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सतनाम सिंह को उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरी नेपाल बॉर्डर से एवं सुल्तान सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सुल्तान सिंह हत्याकांड का मुख्य षडयंत्रकारी है। सुल्तान सिंह ने ही हत्याकांड की साजिश रची थी। हत्याकांड के लिए अन्य षडयंत्रकारियों को एकत्रित किया और शूटरों को पैसे और हथियार उपलब्ध कराए। पुलिस ने अब तक हत्याकांड में शामिल 9 षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त का एनकाउंटर किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व से ही हत्या, लूट, गैंगस्टर जैसे जघन्य अपराधों से सम्बंधित दर्ज़नों मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड में शामिल मास्टर प्लानर के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बताते चले कि बीती 28 मार्च की सुबह लगभग 6:15 बजे नानकमत्ताकार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो अज्ञात बाइक सवारो के द्वारा गोली मार हत्या कर दी गई थी। अब तक इस मामले में कुल 9 षड्यंत्रकारी अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि घटना को अंजाम देने वाले एक शूटर का एनकाउंटर किया जा चुका है और एक शूटर फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक में बताया कि तराई क्षेत्र के गुरुद्वारों व सिक्ख समुदाय से जुडे धार्मिक स्थालों पर वर्चस्व को लेकर चल रही रंजिश के कारण अभियुक्त सुल्तान द्वारा कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर बाबा तरसेम की हत्या करने के लिए दिलबाग, बलकार, परगट व हरविन्दर उर्फ पिन्दी व सतनाम को षडयन्त्र में शामिल करते हुए सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त का मुख्य शूटर अमरजीत उर्फ बिट्टू से सीधा सम्पर्क भी प्रकाश में आया है। साथ ही षडयन्त्रकारियों को इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जोडने व शूटर्स को पैसा ओर अन्य संसाधन उपलब्ध कराने में भी अभियुक्त सुल्तान की मुख्य भूमिका रही है। तो वही मुकदमें में वांछित चल रहे 1 लाख के ईनामी अभियुक्त सरबजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रकरण के संबंध में सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी सख्त वैधानिक कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी जारी की है।
Related Articles
चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बोले महाराज। Uttarakhand24×7livenews
देहरादून 2022 में चार धाम यात्रा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यात्रा ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया, वहीं पिछले साल यात्रा में प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हुए। जहां कई श्रद्धालुओ को दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो दूसरी तरफ अन्य कई सारी अव्यवस्थाएं भी सामने आई, […]
अवैध संबंध बनाने पर रोका तो पत्नी और सास को उतार दिया मौत के घाट, बच्चों को लेकर फरार पिता ! UK24X7LIVENEWS
अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद घर का ताला लगाकर वह अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया। मोहल्ला नत्था सिंह निवासी निखिल नाथ उर्फ सोनूनाथ की पहली पत्नी अपने पति के अवैध संबंधों के चलते उसे छोड़कर चली गई थी। उसने […]
पिता पुत्र के विवाद में पिता की मौत-जांच में जुटी पुलिस। Uttarakhand 24×7 Live news
पिता पुत्र के झगड़े में पिता की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और इस घटना की छानबीन में जुटी है। जबकि इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुरा निवासी 68 […]