देश भर के अलग-अलग राज्यों में पीएम मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इन दोनों अभियुक्तों के पास से एसटीएफ ने ₹ 1,31,100 बरामद किए हैं, जबकि 14 सिम कार्ड 11 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, दो पासबुक और 7 अलग-अलग बैंक की चेक बुक भी बरामद की गई है। विभिन्न पोर्टल पर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। उत्तराखंड एसटीएफ ने सभी पोर्टल का अवलोकन किया और ऑनलाइन ठगी करने वाले कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर का पता लगाया, जो देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय थे और इन्हीं नंबरों के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोगों के साथ साइबर ठगी की घटनाएं अंजाम दी गई थी। उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के प्रेम lनगर से दो संदिग्ध अभियुक्त राहुल चौधरी और सिद्धांत चौहान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि इस नेटवर्क का सरगना दीपक राज शर्मा है जिसने उन्हें इस काम के बारे में जानकारी दी थी। एसटीएफ ने बताया कि इस गुरु से जुड़े कई लोग तेलंगाना, आंध्र, कर्नाटक और महाराष्ट्र मैं लोगों को योजना के नाम पर ठगा करते थे और प्रत्येक सप्ताह करीब 5 से 6 लख रुपए की ठगी कर लेते थे। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक राज शर्मा ठगी के पैसे से देहरादून के सुद्धोवाला एक जमीन खरीद कर उस पर अपना हॉस्टल बना रहा है, जबकि ठाकुरपुर में उसकी एक गारमेंट की दुकान भी है। फिलहाल एसटीएफ के पास ठगी के शिकार हुए 35 लोगों की शिकायत आई है जिसके आधार पर गिरोह के सरगना और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
Related Articles
CM धामी ने पुलिस प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्द एवं बैरक का शिलान्यास किया , एवं हीरो मोटोकॉर्प लि. द्वारा पुलिस को प्रदान की गई 150 चीता मोबाइल बाइक का फ्लैग ऑफ भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस लाईन रेस कोर्स , देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्द एवं बैरक का शिलान्यास किया , एवं हीरो मोटोकॉर्प लि. द्वारा सीएसआर मद से उत्तराखण्ड पुलिस को प्रदान की गई 150 चीता मोबाइल बाइक का फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान कार्यक्रम […]
सीएम धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृतियां। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद चम्पावत के पाटी ब्लॉक में छिनकाछिना-रौलमेल मोटर मार्ग के पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए धनराशि रू0 531.68 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र धनौल्टी में […]
सीएम धामी ने नगला तराई में जनता की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियो को समाधान करने के निर्देश दिए। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निजी आवास नगला तराई में जनता की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियो को समाधान करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मेलाघाट पहुंचकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण पाल ऊर्फ कन्हैया के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की व परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने […]