हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को ऐतिहासिक रैली बताया है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बार रैली होगी। ऋषिकेश में होने वाली पीएम की पहली रैली में काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिसे त्रिवेंद्र रावत ने रैली नहीं बल्कि अभी से रैला कहा है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में यह दूसरी रैली होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल लोकसभा सीट के लिए रुद्रपुर में एक बड़ी जनसभा कर चुके हैं और अब 11 अप्रैल को ऋषिकेश में हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए उनकी यह दूसरी रैली आयोजित की जा रही है।
Related Articles
सुशासन सरलीकरण और समाधान को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक। Uttarakhand24×7livenews
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सुराज, सुशासन, सरलीकरण एवं समाधान’ के संबंध में सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय प्रदेश का दर्पण है। यहीं से प्रदेश की दशा, दिशा एवं व्यवस्थाओं का नीति निर्धारण होता है। अनुभाग अधिकारी सचिवालय की महत्वपूर्ण कड़ी में शामिल होते हैं। […]
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में प्रेस कॉनफ़्रेन्स को किया संबोधित !
मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में प्रेस कॉनफ़्रेन्स को संबोधित करते हुए उन्होंने चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए चार धाम के लिए जारी की एसओपी का पूरा पालन करें। यात्रा पर निकलने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज और कोविड-19 निगेटिव […]
CM धामी ने “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम में किया प्रतिभाग ।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 10 प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि स्टार्ट अप उत्तराखंड के तहत “आइडिया ग्रेट चैलेंज” के रूप में दी जाने […]