प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों के लिए उत्तराखंड बीजेपी ने केंद्र से मांगा पीएम का कार्यक्रम। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड बीजेपी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी लोकसभा सीटों पर जनसभा की मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से प्रधानमंत्री और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों पर जनसभा की मांग की है। इसके अलावा बीजेपी के तमाम केंद्रीय नेता जो स्टार प्रचारकों की सूची में है वह विभिन्न जगहों पर आकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की जनता से अपील करेंगे। इसके साथ-साथ जो स्थानीय नेता है उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य सभी नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। कई जगहों पर बैठकर समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों के साथ बातचीत की जाएगी और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की सभी नेता अपील करेंगे।
