निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार ने पूरे दमखम के साथ किया नामांकन। Uttarakhand 24×7 Live news
टिहरी लोक सभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार ने पूरे दलबल के साथ पहुंचकर नामांकन किया। देहरादून परेड ग्राउंड से जुलूस की शक्ल में बॉबी पवार अपने समर्थकों के साथ कचहरी परिसर पहुंचे और वहां पर अपना नामांकन दर्ज करवाया। गौरतलब है कि बॉबी पवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना समर्थन दिया है और प्रदेश के चार अन्य लोकसभा सीटों से प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन टिहरी लोकसभा सीट पर यूकेडी ने बॉबी पवार को अपना समर्थन देकर यूकेडी का प्रत्याशी न उतरने की घोषणा की है।
