उत्तराखंड कांग्रेस को आज और एक बड़ा झटका लगा है…कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्रीनाथ विधानसभा से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस को अलविदा कहकर आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बीजेपी का दामन थाम लिया है…कांग्रेस विधायक के दिल्ली में बीजेपी में शामिल होने के दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे…राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने से जहां कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता इसको विकसित भारत के संकल्प में कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने को संकल्प में सहयोग मान रहे हैं…बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के महासंकल्प में राजेंद्र भंडारी के शामिल होना एक सहयोग के रूप देखा जा रहा है बीजेपी नेताओं का मानना है कि जिस तरह से उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं इससे साफ जाहिर हो रहा है की उत्तराखंड कांग्रेस दिनों दिन कमजोर हो रही है और बीजेपी का कुनबा लगातर बढ़ रहा है माना जा रहा है कि यह संगठनात्मक मजबूती लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
Related Articles
क्या खास है कांग्रेस के घोषणा पत्र में जानिए। Uttarakhand 24×7 Live news
देशभर के कई राज्यों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों का जनता से वादें करने का दौर भी शुरू हो गया। इसी क्रम में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में […]
अप्रत्याशित नतीजों के डर से विचलित कांग्रेस ढूंढ रही हार के बहाने अध्यक्ष भाजपा। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होने हैं, लेकिन जिस तरह अप्रत्याशित नतीजों के डर से कांग्रेस विचलित है। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को अगर एक्जिट पोल पर भरोसा नही है तो उसे नतीजों के आने का इंतजार करना चाहिए। लेकिन वह भाजपा सरकार […]
दिल्ली के कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र पाल गौतम ने कैंट में की जनसंवाद सभा ! UK24X7LIVENEWS
देहरादून आज कैंट विधानसभा के प्रेम नगर के एक हॉल में रविंद्र आनंद के नेतृत्व में जनसंवाद सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास एवं sc-st विभाग के कबीना मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे कार्यक्रम में जुटी भीड़ को देखकर मंत्री […]