कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी हुए भाजपा के दिल्ली में ली बीजेपी की सदस्यता। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड कांग्रेस को आज और एक बड़ा झटका लगा है…कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्रीनाथ विधानसभा से मौजूदा विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस को अलविदा कहकर आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बीजेपी का दामन थाम लिया है…कांग्रेस विधायक के दिल्ली में बीजेपी में शामिल होने के दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे…राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने से जहां कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता इसको विकसित भारत के संकल्प में कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने को संकल्प में सहयोग मान रहे हैं…बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के महासंकल्प में राजेंद्र भंडारी के शामिल होना एक सहयोग के रूप देखा जा रहा है बीजेपी नेताओं का मानना है कि जिस तरह से उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं इससे साफ जाहिर हो रहा है की उत्तराखंड कांग्रेस दिनों दिन कमजोर हो रही है और बीजेपी का कुनबा लगातर बढ़ रहा है माना जा रहा है कि यह संगठनात्मक मजबूती लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
