राजधानी दून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन ने आज से अपना सफर शुरू कर दिया है। वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत ट्रेन को ट्रेन यार्ड में फूलों से सजाया गया और राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद नरेश बंसल, कई विधायक और रेलवे के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से इस ट्रेन को पहली बार रवाना किया गया। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने और देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर कई एलईडी लगाई गई। देहरादून से लखनऊ के लिए शुरू हो रही बंदे भारत ट्रेन का सबसे अधिक फायदा उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल के जिलों को होगा। लखनऊ की तरफ जाने वाली उपासना और जनता एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव भी कम होगा। इससे यात्रियों का सफर आसान होगा।देहरादून से लखनऊ में भी अफसरों और नेताओं का आना-जाना रहता है। लखनऊ तक के सफर के लिए ही इन ट्रेनों में सफर करने के लिए सीट पाने को इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब देहरादून से लखनऊ के लिए शुरू की जा रही वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर सफर करने वालों को राहत मिलेगी। वन्दे भारत ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन की शुरूआत होने पर इन सभी स्टेशनों से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेन के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।