कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनने पर पांच गारंटी देने का वायदा किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पहली नौकरी पक्की करने की गारंटी रहेगी, 30 लाख युवाओ को नौकरी की गारंटी,
पेपर लीक से मुक्ति की गारंटी, इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा की गारंटी और स्टार्ट-अप फंडिंग के लिए कांग्रेस द्वारा 5,000 करोड़ रुपये के कोष बनाने की गारंटी दी जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम मोदी की गारंटी से अपनी गारंटी को कंपेयर कर रहे हैं तो हमारी गारंटी लोगों के बीच धरातल पर नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मोदी लगातार झूठ बोलने का काम कर रहे हैं जैसे उन्होंने कहा था बुलेट ट्रेन लाई जाएगी वह नहीं आई। 2019 तक 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात मोदी सरकार ने कही थी एक भी उनमें से नहीं बनी 15 लाख रुपए सभी के खाते में आने की बात कही गई थी वह भी अभी तक नहीं आया है। काला धन भी वापस देश में नहीं आया है। इस प्रकार से प्रधानमंत्री ने सभी से झूठ कहा यहां तक की बहनों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता पर भी चुप्पी साधे रहे। किसानों के साथ भी उन्होंने छलावा ही किया। वहीं राहुल गांधी ने कहा था कि वह पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे जहां-जहां कांग्रेस की सरकार आई वहां-वह पुरानी पेंशन स्कीम फिर से शुरू हो गई कांग्रेस ने कहा था कि वैसी योजना लाई जाएगी जो रोजगार उन्मुख हो वैसी योजनाएं मनरेगा के रूप में लाई गई। उसके बाद कांग्रेस ने कहा था कि वे राइट टू फूड लेकर आएंगे जिससे आज सभी को राशन फ्री में मिल रहा है। कांग्रेस ने राइट टू एजुकेशन की बात कही थी राइट टू इनफार्मेशन की बात कही थी सभी को समान रूप से एजुकेशन मिल रहा है। इस प्रकार से कांग्रेस की गारंटी लोगों के हित की रक्षा के लिए वहीं भाजपा सिर्फ गारंटी के नाम पर दिखावा कर रही है।