देहरादून एसजीआरआरयू में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में फार्मास्यूटिकल, आई.टी., मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल रियल इस्टेट, एल एण्ड टी, टाइम्स ऑफ इण्डिया, पतंजलि, हाइक एजुकेशन सहित 25 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट किया। एक दिवसीय रोजगार मेले में एसजीआरआरयू के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। 100 से अधिक छात्र-छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट हुए। चयनित छात्र-छात्राओं को 5 लाख के पैकेज पर चयन हुआ यह जानकारी एसजीआरआर विश्वविद्यालय प्लेसमेंट समन्वयक डाॅ मनीषा मैदुली ने दी,मंगलवार को एसजीआरआर विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में रोजगार मेले का शुभारंभ कुलपति डाॅ यशबीर दीवान व कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूडी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। नांनदी फाउंडेशन, महिंद्रा ग्रुप के द्वारा रोजगार मेले को स्पोंसर किया गया। रोजगार मेले की विशेषता यह रही कि नामचीन कंपनियों के एच.आर. विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार की तयारी की विस्तृत जानकारी भी मौके पर ही दी। तीन राउंड पर आधारित चयन प्रक्रिया में लिखित, प्रस्तुतिकरण एवम् साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित हुई। विभिन्न नामचीन कंपनियों के मानव संसाधन विभाग के विशेषज्ञों ने करियर चयन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर सुझाव दिए व उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया,रोजगार मेले को सफल बनाने में विश्वविद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल, इंडस्ट्री इंटरफेस सेल एवम प्लेसमेंट सेल का महत्वपूर्णं योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ आर.पी.सिंह, विश्वविद्यालय समन्वयक, मनोज तिवारी मुख्य कुलानुशासक एवम प्रवक्ता, सुमन विज सहित सभी विभागों के डीन सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
Related Articles
राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने देहरादून नगर निगम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। Uttarakhand 24×7 Live news
राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने देहरादून नगर निगम में सूचना अधिकार अधिनियम की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान नगर निगम के लोक सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी थे मौजूद रहे। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि ऊनका दौरा नगर निगम से बेहतर तालमेल स्थापित करने को […]
राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय कार्य मंत्री से मुलाकात की। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने क्षैतिज आरक्षण को लेकर प्रवर समिति की रिपोर्ट विधानसभा से शीघ्र लागू करने की मांग की। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने विधानसभा का जल्द सत्र बुलाकर प्रवर समिति की रिपोर्ट पटल पर रखने की बात कही। […]
पहलवानों ने अपने मैडम को गंगा में प्रभावित करने का फैसला अभी टला। Uttarakhand 24×7 Live news
पहलवानों के अपने मेडल्स को गंगा में प्रवाहित करने का फ़ैसला अभी टल गया है किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों को समझाकर पाँच दिन का वक़्त माँगा हैहालाँकि हरिद्वार हर की पौड़ी पर पहुँचे पहलवानों के मेडल्स गंगा प्रवाहित को लेकर हरिद्वार गंगा सभा नाराज़ नज़र आईपहलवानों के लिए मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने […]