रूद्रप्रयाग, देहरादून: 3 मार्च। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अथक प्रयासों से मंदिरों के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण के कार्य सतत चल रहे हैं। कुछ माह पूर्व तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर की छतरी के जीर्णोद्धार के बाद अब अति प्राचीन श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी की जीर्ण- शीर्ण छतरी के जीर्णोद्धार का कार्य भी रविवार को पूरा हो गया है,कल सोमवार को भगवान विश्वनाथ मंदिर की नव निर्मित छतरी को मंदिर के शीर्ष पर चढ़ाने के बाद कलश को भी शीर्ष पर स्थापित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही पूर्व में विश्वनाथ मंदिर में अवस्थित भैरव मंदिर का पुनर्निर्माण भी शुरू किया जाएगा। भैरव मंदिर कुछ वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय जनता द्वारा लंबे समय से इसके पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। इस पर बीकटीसी अध्यक्ष ने भैरव मंदिर के पुनर्निर्माण की घोषणा की थी,दिल्ली के एक दानीदाता दिनेश कानोड़िया के सहयोग से विश्वनाथ मंदिर की छतरी जीर्णोद्धार का कार्य संपन्न हुआ है। छतरी को पौराणिक स्वरूप के ही अनुसार डिजाईन किया गया है। कल छतरी एवं कलश स्थापित करने के अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पांवर, मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारी, आचार्यगण एवं हकहकूकधारी मौजूद रहेंगे।यहां उल्लेखनीय है कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र द्वारा लगातार मंदिरों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण, विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। केदारनाथ धाम में आपदा में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके इशानेश्वर मंदिर को बीकेटीसी अध्यक्ष ने गत वर्ष एक दानीदाता के माध्यम से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि से रिकॉर्ड समय में संपन्न कराया। ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण और वहां स्थित पौराणिक महत्व के कोठा भवन के जीर्णोद्धार की विस्तृत परियोजना के प्रथम चरण का कार्य तेजी से गतिमान है। शिव , पार्वती के विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध त्रियुगिनारायण मंदिर और जोशीमठ स्थित भगवान बासुदेव मंदिर परिसर के विकास व सौंदर्यीकरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर शीघ्र ही तैयार की जाएगी।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुस्कर धामी ने टिहरी को दी करोड़ों की सौगात पहाड़ों के विकास की समर्पित सरकार। Uttarakhand 24×7 Live news
आज टिहरी दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की….सीएम ने सबसे पहले टीलासाहिब गुरुद्वारे पहंचकर वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादों को श्रद्धाजंलि दी और माथा टेका…उसके बाद सीएम ने गणेश चौक से पीआईसी तक रोड शो में प्रतिभाग किया और लोगों का अभिवादन किया….पीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में […]
भूपाल सिंह मनराल को उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त के रूप राज्यपाल ने दिलाई शपथ।
देहरादूनमुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में भूपाल सिंह मनराल को उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन एवं सचिव श्री शैलेश बगोली भी उपस्थित थे।
सीएम धामी ने, जम्मू में प्रवासी उत्तराखण्डी भाइयों-बहनों ने भेंट की। Uttarakhand 24×7 Live news
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, जम्मू में प्रवासी उत्तराखण्डी भाइयों-बहनों ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू में उत्तराखंडी समाज देवभूमि की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि प्रवासी उत्तराखंडवासी अपनी […]