एक दिन समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा सत्र की कार्रवाई समाप्त। Uttarakhand 24×7 live news
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को 26 फरवरी से एक मार्च तक आहूत किया गया था। गुरुवार देर शाम को विधायी कार्य व बजट पारित होने के बाद निर्धारित समय से एक दिन पहले ही बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र 28 घण्टे 25 मिनट तक चला। इस दौरान विनियोग विधेयक सहित कुल 6 विधेयक पारित हुए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र के दौरान किए गए बिजनेश को लेकर जानकारी दी।
*बजट सत्र के दौरान किए गए बिजनेश*
26 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत हुई
पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ
27 फरवरी को 89 हजार 230 करोड़ का बजट पेश किया गया
सत्र के दौरान कुल प्राप्त अल्पसूचित प्रश्न- 45
कुल प्राप्त तारांकित प्रश्न/ अतारांकित प्रश्न- 256
नियम 40 (2) के अन्तर्गत स्वीकार – 3 प्रश्न
28 घण्टे 25 मिनट तक चला सदन
विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को सुचारू रुप से संचालित किया
पीठ से बिना उठे रिकार्ड 8 घंटे 30 मिनट तक सत्र का लगातार संचालन किया
28 फरवरी को रात्रि 11:00 बजकर 40 मिनट तक निर्बाध सत्र संचालित हुआ
विनियोग विधेयक सहित 6 विधेयक पारित हुए
राज्यपाल के सन्देश सहित पुनर्विचार हेतु प्राप्त दो (2) विधेयक सदन के पटल पर रखे गए
इस दौरान 6 याचिका स्वीकार हुई
नियम- 300 की 61 सूचनाएं प्राप्त हुई
नियम -52 की 39 सूचनाएं प्राप्त हुई
नियम 58 की 18 सूचनाएं प्राप्त हुई
नियम 310 की 1 सूचनाएं प्राप्त हुई
