लोकसभा चुनावी मैदान में उतर सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष। Uttarakhand 24×7 Live news
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस अब अपने प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर से कोई दावेदारी नहीं की है लेकिन कई सर्वे में मेरा नाम भी आया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी जाएगी तो चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी पांचो लोकसभा सीटों पर हमारा फोकस है। प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं सभी सीटों पर चुनाव में जीत के लिए रणनीति में जुटा हूं।
