राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर पुलिस ने अपनी तैयारियों को जांचा और परखा। इस मॉक ड्रिल में बलवा जैसी स्थिति से निपटने के लिए एक्सपायर्ड अश्रु गैस का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस ने अपने अभ्यास में प्रदर्शनकारियों को घेरकर उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया। हालांकि यह सारी प्रक्रिया तैयारियों को लेकर जांचने और परखने की थी, लेकिन मौके पर देखकर ऐसा लग रहा था कि यह नजारा सच का हो। पुलिस की टीम अक्सर इस तरह से अभ्यास करके अपने तैयारियों को जांचती और परकती रहती हैं कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो उसे कैसे निपटा जा सकता है। अब इसके साथ एक और स्थिति देहरादून में देखने को मिली की इस मॉक ड्रिल को कई लोगों ने असली की घटना बताकर सोशल मीडिया पर लोगों में डर और भय का वातावरण पैदा कर दिया है। इस मामले को लेकर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण को निर्देशित किया कि आपदा कंट्रोल रूम से तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें। जिस पर आपदा कंट्रोल रूम से मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि पुलिस लाइन में गैस रिसाव से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि यह एक मॉक ड्रिल अभ्यास है गैस को लेकर किसी भी तरह से भयभीत न हों। पुलिस प्रशासन द्वारा आपदा से निपटने के लिए अभ्यास किया जा रहा है।
Related Articles
भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में आज देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के केंद्रीय नेता और प्रदेश बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में आने वाले समय के लिए रोड मैप की रूपरेखा […]
भारत भ्रमण पर निकले देवप्रयाग के टॉपर छात्र। Uttarakhand24×7livenews
देहरादूनदेवप्रयाग विधानसभा से भाजपा विधायक विनोद कंडारी के द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 10 वीं में टॉप करने वाले छात्रों को भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक देश के कई स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, आज मुख्यमंत्री […]
सीएम धामी के अनुरोध पर केंद्र सरकार 100 मेगावाट बिजली आवंटन तक बढ़ाने का निर्णय। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार ने पश्चिमी क्षेत्र के अनावंटित पूल से उत्तराखंड को विशिष्ट आवंटन के रूप में 100 मेगावाट बिजली के आवंटन को 30.09.2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में विद्युत मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड राज्य को पश्चिमी क्षेत्र के यूए पूल से 100 […]