उत्तराखंड सरकार के यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुस्लिम संगठन ने विरोध जताया। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड सरकार के यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुस्लिम संगठन ने विरोध जताया है। देहरादून के शहर काजी मुहम्मद अहमद कासमी और इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी ने ज़ामा मस्जिद पलटन बाजार में पत्रकार वार्ता कर विरोध करने की बात कही है। मुस्लिम संगठन का कहना है कि देश में उनकी आजादी पर हमला किया जा रहा है और इसके खिलाफ वह न्यायालय की शरण में जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने वरिष्ठ नेताओं को खुश करने के लिए यह कवायद की है। उन्होंने कहा कि जो बात कुरान के खिलाफ में रहेगा शरीयत के खिलाफ में रहेगा उसका वह हमेशा विरोध करेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अब सरकार ने अपने कदम काफी आगे बढ़ा दिए हैं इसके लिए गठित की गई पांच सदस्यों की विशेषज्ञ समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना ड्राफ्ट सौंप दिया है। अब 5 फरवरी से होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान इस ड्राफ्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा और इसके बाद पारित कराकर इसे कानून के रूप में लागू कराया जाएगा। मुस्लिम संगठनों की ओर से इस बात को लेकर विरोध जताया जा रहा है कि इसमें कुरान और शरीयत की खिलाफत की गई है।
