देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तमाम मंदिरों में राम नाम की धुन की धूम देखी जा रही है, इसी क्रम में अलग-अलग मंदिरों में भजन कीर्तन, अखंड रामायण और सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जा रहा है सनातन गौरव उत्सव के आठवें दिन अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या में आज देहरादून के श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में आज संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड का पाठ पण्डित कमल जोशी ने किया ,भजन कीर्तन, विशेष पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा पाठ, विशेष आरती आरती प्रसाद वितरण किया गया, श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य डा.
बिपिन जोशी ने कल 22 जनवरी होली दिवाली एक साथ मनाने का समस्त सनातन धर्मालंबियों से आह्वान किया साथ ही जोश के साथ होश भी बनाएं रखने की अपील की, विशेषकर सार्वजनिक स्थलो यातायात व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ में असामाजिक तत्वों पर भी नजर रक्खे और प्रशासन को सहयोग करें। 22 जनवरी को देहरादून के वैष्णो माता मंदिर टपकेश्वर महादेव में सुबह 7 बजे से विशेष पूजा अर्चना, सुन्दर काण्ड पाठ, भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा