राममई हुई देहरादून नगरी। Uttarakhand 24×7 Live news
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे पहले 22 जनवरी तक पूरे उत्तराखंड में कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी देहरादून में भी रोजाना शाम के वक्त सभी प्रमुख चौराहों पर राम भजनों का आयोजन किया जा रहा है। सभी चौराहों और घंटाघर पर बड़ी स्क्रीन लगा कर राम भजन और गीत चलाए जा रहे है। इतना ही नहीं राम । भक्त हर एक चौराहे पर भक्ति में चूर नाचते गाते नजर आ रहे है देहरादून का नजारा इन दिनों पूरी तरह से राममई हो गया है ।दूसरी तरफ सरकार ने 22 जनवरी को सभी मंदिरों में साफ सफाई और विशेष पूजा करने के लिए कहा है।
