उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी को विधानसभा चुनाव में जहां प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल ने बड़ा झटका दिया था.. तो वहीं लोकसभा चुनाव से पहले अब पार्टी के प्रदेश समन्वयक समन्वयक रहे जोत सिंह बिष्ट और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एक साथ आज सामूहिक इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को भेजा है ,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि संगठन स्तर पर उत्तराखंड को समझने की कोशिश नहीं की गई और अब भी कोई ऐसी प्रक्रिया संगठन के भीतर नहीं चल रही जिससे यह लगता हो की पार्टी सक्रिय दिख रही हो। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे में उन्हें लगता है कि ऐसी निष्क्रिय पार्टी के भीतर रहने का कोई फायदा नहीं जो राजनीति में भी सक्रिय नहीं दिखती हो। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी ने जिन्हें उत्तराखंड का प्रभारी या दूसरे पदों पर नियुक्त किया है उन्हें उत्तराखंड के संगठन से कोई सरोकार नहीं है और यही वजह है कि 4 महीने का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन प्रदेश के भीतर कोई कार्यकारणी गतिमान नहीं है,आपको बता दें कि देहरादून गढ़वाल और कुमाऊं में पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता अब तक सामूहिक इस्तीफे की घोषणा कर चुके हैं .. और वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ता हुआ नजर आएगा .. जो आप के लिए बड़ी चिंता का विषय हो सकता है।
Related Articles
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में प्रेस कॉनफ़्रेन्स को किया संबोधित !
मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में प्रेस कॉनफ़्रेन्स को संबोधित करते हुए उन्होंने चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए चार धाम के लिए जारी की एसओपी का पूरा पालन करें। यात्रा पर निकलने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज और कोविड-19 निगेटिव […]
चारों धामों में यात्रा जारी मौसम हुआ सर्द, हल्की घूप लगी तीर्थयात्री मौसम से उत्साहित । UK24X7LIVENEWS
उत्तराखंड चारधाम अपडेट •चारों धामों में यात्रा जारी मोसम सर्द हुआ। • केदारनाथ धाम में मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ बर्फ हटायी गयी। • केदारनाथ में मौसम सामान्य एवं अनुकूल हुआ। जमी हुई बर्फ पिघलने लगी। हल्की घूप लगी तीर्थयात्री मौसम से उत्साहित । • ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से […]
मुख्यमंत्री ने चंपावत भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता की जन समस्याएं सुनी। Uttarakhand 24×7 Live news
जनपद चंपावत भ्रमण के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एनएचपीसी विश्राम गृह बनबसा में क्षेत्रीय जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं,विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिले और उनसे वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान विशेष रूप से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जलभराव की समस्या के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने उपजिलाधिकारी […]