बाबा पहुंचे केदार बाबा किए बाबा के दर्शन देश एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ धाम पहुँचकर बाबा केदार की विधिवत पूजा अर्चना की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी केदारनाथ में मौजूद रहे। केदारनाथ हैली पैड पर उनका स्वागत बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने किया। वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी जीएमवीएन अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम किया और बाद में उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन एवं विशेष पूजा अर्चना कर विश्व में सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना की।
