नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा बयान Ucc ड्राफ्ट कमेटी के कार्यकाल को बढ़ये जाने को लेकर कहीं ये बड़ी बात। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में ucc ड्रफ्ट के लिए 27 मई 2022 को एक कमेटी का गठन किया गया था
जिसका दो बार कार्यकाल पहले बढ़ाया जा चुका है और एक बार फिर से इस समिति का कार्यकाल चार माह के लिए बढ़ाया गया है
27 सितंबर 2023 को यू सी सी ड्राफ्ट कमेटी का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है
जबकि पूर्ण ड्राफ्ट अभी तक नहीं बन पाया
इस मुद्दे पर विपक्ष का मानना है कि यू सी सी सत्ता पक्ष का सिर्फ़ एक शिगूफा है
और UCC ठंडे बस्ते में चला जाएगा या फिर इसका युही कार्यकाल सरकार बढ़ती रहेगी सरकार की मंशा दूसरे मुद्दों से भटकाकर UCC पर लगाना है
