एसटीएफ उत्तराखंड ने एक बड़ी सफलता हासिल चरते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा आईलेट्स परीक्षा में हो रही धांधली का खुलासा किया है। इस परीक्षा के बाद ही भारत से युवाओं के अंग्रेजी भाषी देशों में उनकी अंग्रेजी बोलने, लिखने और समझने की कौशलता का टेस्ट लेकर भेजा जाता है।
एसटीएफ उत्तराखंड ने एक और परीक्षा में हो रही धांधली का खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। IELTS यानी International English Language Testing System के जरिये विदेश जा कर पढ़ने और काम करने वाले लोगों से ये गैंग पैसे लेकर पास करवाता था।
बिलकुल फिल्मी अंदाज की तरह ये गैंग answer sheet deliver कर रहे वैन को रास्ते में रोक कर अपने परिक्षार्थियों के पेपर बदल देते थे। ये सिलसिला पिछले साल से चला आ रहा था जिसमें की अब तक 70 परिक्षार्थियों को विदेश भेज चुके हैं। हर परिक्षार्थी से ये गैंग 3 लाख रुपये तक की मांग करते थे।
इस धाधंली में अन्य लोगों की संलिप्ता की जांच के लिये एसटीएफ आगे की छानबिन कर रही है।