चोरी का खुलासा ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा ने शिक्षक के घर की चोरी। Uttarakhand 24×7 Live news
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले मे छात्रा और उसके दोस्त को चकशाह नगर ग्राउंड से गिरफ्तार किया। और साथ ही शत-प्रतिशत ज्वेलरी बरामद की गई है। एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवती वादी के यहां ट्यूशन पढ़ती थी और उसे जानकारी मिली थी कि वह शादी में जा रहे हैं। इसके बाद उसने घर में अपने दोस्त के साथ चोरी की योजना बनाई और अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी चोरी की। युवती ने नगदी अपने अकाउंट में जमा करा दिए और ज्वेलरी को झाड़ी में छुपा दिया। वापस अपने घर जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
