चार धाम यात्रा शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. सबसे पहले पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी भरत गिरी जी महाराज का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी लगभग 45 मिनट तक टपकेश्वर महादेव मंदिर में रहे और उन्होंने विधि विधान से मंत्रोचारण कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना कर राज्य और देश वासियों के लिए खुशहाली की कामना की।
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा निर्विघ्न रुप से चले इसके लिए उन्होंने टपकेश्वर महादेव मंदिर आकर जलाभिषेक करते हुए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की कि इस बार का चार धाम यात्रा सुखद और निर्विघ्न रुप से चले।आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है