पुलिस ने फर्जी BMS डाक्टर्स मामले की चार्जशीट कोर्ट में भेजी। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून पुलिस ने फर्जी BMS डाक्टर्स मामले की चार्जशीट कोर्ट को भेज दी है, जल्द मामले में ट्राइल शुरू होगा. पूरे मामले में पुलिस ने 19 आरोपियों की चार्ज शीट को भेजा है कोर्ट. जिसमे 14 फर्जी डाक्टर, तीन भारतीय चिकत्सा परिषद के कर्मचारी और दो मुख्या आरोपी इम्लाख खान और उसके भाई भी शामिल है…,, करीब 500 पेजों की चार्जशीट में सभी आरोपियों पर अलग अलग चार्ज बनाकर पुलिस ने कोर्ट में भेजी है. दरअसल, लम्बे समय से देहरादून में कई BMS डाक्टर प्रेक्टिस कर रहे थे जिन्होंने फर्जी डाक्टर की डिग्री मुजफ्फनगर के इम्लाख के तैयार की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 20 आरोपियों को अभी तक अरेस्ट किया है. जिनमे से 19 आरोपियों के आरोप पत्र कोर्ट में पुलिस ने भेजे हैं, वहीं मामले में एसपी क्राइम सर्वेश पंवार का कहना है कि अभी अन्य और फर्जी डिग्री वाले डाक्टर उनके रडार में हैं,, जिनपर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
