6 माह पुराने साईबर ठगी के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने कोलकाता से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम अभिषेक साॅ है। अभिषेक ने हल्द्वानी निवासी रिटायर्ड चिकित्सक हरीश लाल से साढ़े 10 लाख रुपए की ठगी की थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए साईबर सेल ने अपनी जांच चालू की। ठगी के पैसों को ट्रेस करते हुए पुलिस को जानकारी मिली कि पैसों को बिहार और बंगाल के एटीम से निकाला गया है। जिसके बाद एसटीएफ निरीक्षक ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आगे की जांच के लिए बंगाल भेजा गया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभिषेक को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त अभिषेक के पास से 2 मोबाइल, 16 सिम कार्ड और 6 डेबिट कार्ड बरामद किये गये हैं।