Dehradun UK-7 header HEADLINES Health Latest news Uttarakhand

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए परदेश को मिली 824 एएनएम। Uttarakhand 24×7 Live news

उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में एएनएम की नियुक्ति की जा रही है। सीएम आवास में आयोजित रोजगार सृजन कार्यक्रम में नवनियुक्त एएनएम को मुख्यमंत्री धामी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में 824 नवनियुक्त एएनएम प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में अगले 5 सालों तक स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेंगे, जिससे दूरदराज के सीमांत इलाकों में जनता तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाया जा सकेगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास और गणेश जोशी ने सभी एएनएम को नियुक्तियां मिलने पर बधाई दी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार राज्य में रोजगार सृजन करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जो संकल्प विभागों में रिक्त पदों को भरने का लिया था उसी दिशा में एएनएम की नियुक्तियां भी एक मजबूत कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *