बजट सत्र का आज दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा हंगामा इतना हुआ किस सदन की कार्यवाही को 4 बार स्थगित करना पड़ा सत्र के दौरान उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ जब विपक्ष के एक साथ 15 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने 1 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गैरसेंड विधानसभा बजट सत्र में दूसरा दिन हंगामेदार रहा विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरने के लिए सड़क से लेकर सदन तक बड़ी तैयारी की थी आज जैसे ही 11बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के तेवर तीखे नजर आए सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की कार्यवाही चल रही थी इसी दौरान विपक्ष ने जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के पूर्व में निलंबन पर विशेषाधिकार हनन मामले को उठाने की कोशिश की जिसमे विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सदस्यों को विनम्रता से अपनी बात रखने को कहा
लेकिन हंगामा इतना बढ़ा कि विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हुए कागज के गोले बनाकर पीठ की ओर फेंकने लगे साथ ही सामने रख मेज़ को भी पलट दिया गया यही नहीं कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने तो माइक तक तोड़ दिया विपक्ष के हंगामे से नाराज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सदन में मौजूद विपक्ष के 15 नेताओं को 1 दिन सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया
इस कार्रवाई के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुखद है विपक्ष ने सदन की परंपराओं के खिलाफ खिलवाड़ किया है इसलिए विपक्ष के खिलाफ पीठ ने यह कदम उठाया है उत्तराखंड में कांग्रेस के 19 विधायक हैं और सत्र की कार्यवाही के दौरान 19 विधायकों में से चार विधायक आज अनुपस्थित थे इसलिए 19 विधायकों में से जो 15 विधायक सदन की कार्रवाई में विघ्न डाल रहे थे उन्हीं को सदन में 1 दिन की कार्यवाही के लिए निलंबित किया गया था
उधर इस मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तल्ख हैं निलंबित सदस्यों का आरोप है किस सदन में उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है नेता प्रतिपक्ष तक को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है अपनी बात को रखने के लिए उन्हें वेल में जाना पड़ा।