पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट जानिए वजह। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट
2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरे देश में चिरंजीव योजना लागू करने की कही बात राजस्थान सरकार के चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के पूरे देश में विस्तार की कही बात रायपुर की हुंकार,राजस्थान की सार्वभौम स्वास्थ्य योजना जो सारे देश की सबसे आदर्शतम् आम नागरिक हितेषी स्वास्थ्य योजना है जिसे चिरंजीवी कहा गया है, 25 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा और जटिल मामलों में राज्य पूरा खर्चा उठाता है #कांग्रेस ने हुंकार भरी है कि 2024 में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो पूरे देश में चिरंजीवी योजना का होगा विस्तार।
