Chamoli UK-11 Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Uttarakhand

सड़क सुरक्षा सलाहकार परिषद की बैठक। Uttarakhand 24×7 Live news

उत्तराखंड में सड़क हादसे को रोकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सड़क सुरक्षा सलाहकार परिषद का गठन हुआ है, जिसकी महत्वपूर्ण बैठक आज उत्तराखंड सचिवालय में हुई । प्रदेश के परिवहन मंत्री चंदनराम दास की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, एनएच, बीआरओ, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे । इसके साथ ही गढ़वाल कमिश्नर और कुमाऊ कृष्णा कमिश्नर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़े । बैठक में मंत्री चंदनराम दास ने आगामी चारधाम यात्रा में सड़क हादसों को रोकने जाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि बिना किसी कैजुअल्टी के उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को चारोंधामों के दर्शन कराए जाएं, जिसके लिए सरकार लगातार सड़क हादसों को रोकने की कवायद कर रही है। वहीं मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रदेश में जगह-जगह जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पी डब्लू डी, एन एच ए आई, एन एच, ओर बीआरओ के सभी अधिकारियों को सड़कों के गड्ढे और सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रदेश में जितने भी ब्लैक स्पॉट हैं, उनके चिन्हीकरण के भी आदेश दिए गए हैं। चंदनराम दास ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि उत्तराखंड आने वाले तमाम तीर्थ यात्रियों को सरकार निर्विघ्नं चारोंधामों के दर्शन कराएं और इसी के तहत आज इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *