उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रैली के समाप्त होने पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंचे। यहां उन्होंने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन के लिए भूमि पूजन किया। मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है। इस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा कोर्स उपलब्ध कराए जाएं इसके लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रशासनिक भवन का निर्माण होने के बाद एलएलबी बीसीए बीबीस जैसे कई कोर्स शुरू करने की योजना सरकार ने बनाई है। जिससे शहर ही नहीं बल्कि आसपास के युवाओं को भी अनगिनत कोर्स करने के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत न पड़े।
कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल।