हर की पौड़ी को कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। Uttarakhand24×7livenews
हरिदार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर की पौड़ी को कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एक विस्तृत डीपीआर तैयार की जाएगी और सभी के सहयोग से एक दिव्य हरिद्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उनके मंत्रिमंडल और सभी एजेंसियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। कॉरिडोर निर्माण के लिए सभी संस्थाओं के सुझाव भी मांगे जाएंगे। गौरतलब है कि सीएम धामी ने हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में बीजेपी ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि पिछले सत्तर सालों में ओबीसी वर्ग के विकास के लिए काम नहीं हुए। लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में जितने भी कार्य पिछड़े और गरीब वर्ग के लिए हुए हैं उन सभी पर चर्चा की गई है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए पीएम मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी।
