उत्तराखंड में आगामी अप्रैल माह से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। चारधाम यात्रा को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए सुगम व सरल दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्मृति की ओर से पहल की जा रही है। इसी के तहत बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा देश के चार प्रमुख मंदिरों में अध्ययन दल भेजे गए थे। तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, महाकाल और सोमनाथ की विभिन्न व्यवस्थाओं का अध्ययन कर लौटे दलों ने बद्री केदार मंदिर समिति के कार्यालय में अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान वहां की सभी व्यवस्थाओं के बारे में व्यवस्थित तरीके से जानकारी मिली।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान चार धाम यात्रा व्यवस्थित नहीं रह पाई थी। यात्रियों की संख्या भी काफी कम रही थी। मंदिर समिति की आर्थिकी को लेकर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही साथ समिति की धर्मशाला और गेस्ट हाउस की मरम्मत कार्य भी पेंडिंग पड़े हुए हैं। अब इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत की जा रही है और जल्द ही इन गेस्ट हाउस और सौंदर्यीकरण और उच्चीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके।