सीएम से मिला कांग्रेस का।प्रतिनिधिमंडल। Uttarakhand24×7livenews
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार देर शाम कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम कैम्प कार्यालय में मुलाकात की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री को जोशीमठ में हुए भू-धंसाव से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि जोशीमठ मामले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार ने इस दिशा में काफी देर से कार्यवाही शुरू की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय ना मिलने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार दोपहर राजभवन का घेराव किया था। हालांकि देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात हुई और कांग्रेस नेताओं ने जोशीमठ को लेकर अपने सुझाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिए।
