Breaking Dehradun UK-7 header HEADLINES Health Latest news Uttarakhand

अस्पताल में मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य सचिव ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा। Uttarakhand24×7livenews

देहरादून कोविड-19 के नए वेरीएंट के मद्देनजर उत्तराखंड में लम्बे समय बाद तैयारियां की जा रही हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब केंद्र और राज्य सरकारों ने एहतियात बरतना तेज कर दिया है। केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद आज उत्तराखंड में भी सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियों को जांचा और परखा गया। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार राजधानी देहरादून के पंडित दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों को देखा। आज सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में लापरवाही करने वाले अस्पतालों पर हो कड़ी कार्रवाई होगी। इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर राजेश कुमार ने पहले ही सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए थे। इसके तहत सभी को कोविड-19 के समुचित प्रबंधन के लिए चिकित्सा इकाइयों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए थे।
वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को जांचने और परखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र का निर्देश है कि सभी मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक, डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी विभिन्न अस्पतालों में जाकर वहां पर मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को जांचें और परखें। उन्होंने कहा कि जहां पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होंगी उनको दुरुस्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *