देहरादून
उत्तराखंड में अभी अगले कुछ दिनों तक इसी तरह से मौसम शुष्क बना रहेगा। यानी की उत्तराखंड में फिलहाल बारिश और बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। शुष्क मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है और छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये मौसम दिक्कतों भरा साबित हो रहा है। बच्चे और बुजुर्ग तेजी से बीमार हो रहे हैं। जबकि उम्रदराज लोगों में हार्ट अटैक के खतरे की संभावना बढ़ गई है। निदेशक मौसम विभाग के मुताबिक अगले 8 से 10 दिन मौसम में किसी भी परिवर्तन के आसार नहीं है। 10 दिन के बाद ही कोई एक्टिविटी फिलहाल हो सकती है। उत्तराखंड राज्य में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आ रहे लोगों को नए साल के मौके पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी मौसम विभाग को मौसम को लेकर अपडेट आंकड़े मिलने का इंतजार है।