गंगोलीहाट में पानी की दो बूंद के लिए जूझ रहे ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधि नदारद ।
ग्राम स्युतोला तहसील गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ मे पानी की समस्या कई वर्षों से बनी है, परंतु आज तक स्थानीय विधायक द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया गया है, जिससे ग्रामीणो को पानी लाने के लिये छोटे से नौले मै बहुत टाईम इन्तजार करना पड़ता हैं, वह बमुश्किल ही पीने का पानी प्राप्त हो पाता है, हजारों बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद भी कोई अधिकारी व मंत्री आज तक गांव मै नही पहुंचा ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है व जल्द ही अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।
