Uncategorized

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी नें भद्रराज मेले में किया प्रतिभाग ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी नें मसूरी के भद्रराज मेले में प्रतिभाग किया। इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने भगवान भद्रराज मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। भद्रराज मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भद्वाराज समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का फूल माला, शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सांस्कृतिक गीतों पर लोक कलाकारों और स्स्थानीय लोगो के साथ डांस किय।ा मंदिर समिति के द्वारा मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांग पपत्र दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भद्वराज मंदिर चार विधानसभाओं का संगम है यहां पर मसूरी, विकासनगर, धनोल्टी और सहसपुर से जुड़ा हुआ है जो अपने आप में अद्भुत ह।ै उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन आपसी मिलन का होता है जहां पर सभी वर्गों के लोग एक दूसरे से मिलते हैं और इस तरीके का आयोजन होने चाहिए ।उन्होंने कहा कि वर्तमान का आधुनिक तकनीक काफी तेजी से विकसित हुई है जिस कारण लोग मेले जैसे आयोजनों से दूर हो रहे है परन्तु हमस ब लोगो को मिलकर अपनी संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने को काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि समिति द्वारा बिजली पानी की समस्या को रखा गया है जिसे प्रमुखता से सरकार हल करने का काम करेगी वहीं अन्य मांगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने दूधली डिबागी मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए वित्त की स्वीकृति देने की भी घोषणा की वही भद्रराज मेले को राजकीय मेले के तहत अनुदान देने की भी घोषणा की उन्होने कहा कि राम मंदिर आस्था का केंद्र है जो धार्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है और इस को विकसित किए जाने के लिए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में लगातार काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा में भारी तबाही मची थी। जिसमें केदारनाथ बुरी तरह से तबाह हो गया था जिसका पुनर्निर्माण का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है और आज हजारों की संख्या में रोज लोग चार धाम की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जो अपने आप में अलौकिक और अद्भुत है। काशी विश्वनाथ मंदिर को भी नया स्वरूप दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सभी सड़कों को ऑल वेदर रोड के माध्यम से बेहतर किया जा रहा है। । केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ के पुनर्निर्माण के काम शुरू किए जाएंगे जिसके लिए ढाई सौ करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 21 जून को देश ही नहीं पूरी दुनिया योग दिवस मनाएगी और यह पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है जिनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की नींव रखी गई। उन्होंने कहा कि सरकार हर दिशा में प्रदेश को विकास की ओर अग्रेषित करने के लिए काम कर रही है वही सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसको लेकर भी लगातार काम किया जा रहा है। हाल में ही धनोल्टी विधानसभा के धनोल्टी विधानसभा के सुरकंडा देवी को रोपवे से जोडा गया है जिससे की बुजुर्ग बच्चे और अन्य श्रद्धालु मां सुरकंडा देवी के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य बनने जा रहा है जहां पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा जिसके लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पास हो गया है ।उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पर कई राजनीतिक पार्टियों ने बड़े-बड़े वादे किए परंतु भारतीय जनता पार्टी ने किया वह पूरा कर रही है उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम कम है जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में 184000 गरीब परिवारों के लिए अंतदय राशन कार्ड धारकों को सरकार 3 सिलेंडर हर साल देगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ा दिया गया है वही आंदोलनकारियों की पेशन भी बढ़ा दी गई है ।आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूप्ये तक का इलाज अस्पतालों में निशुल्क किया जा रहा है 210 टेस्ट निशुल्क किये जा रहे है। उन्होंने कहा कोरोना काल में पूरे देश में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को कोरोना की वैक्सीन निशुल्क लगाई गई है वहीं अब बूस्टर डोस मुफ्त लगाने का कार्य किया जा रहा है। गरीब लोगों को राशन भी मुफ्त दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत की सरकार दी है जिसके लिए वह प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि 2025 में उत्तराखंड राज्य 25 साल का हो जाएगा तो हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ राज्यों में उत्तराखंड का नाम होगा ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है शुरूवात में व्यवस्था में जरूर कुछ कमी आई थी हुई परंतु अब सब कुछ सही कर लिया गया है वहीं 23 लोगों की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है। ऐसे में सरकार चार धाम यात्रा को व्यवस्थित तरीके से संचालित कर रही है जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *