उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों पर अब कार्यवाही शुरू हो गई है। इस भर्ती घपले में अब तक 140 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। जल्द ही विधानसभा सचिवालय में हुई भर्ती घपले में निरस्त की गई सभी 228 कार्मिकों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। उत्तराखंड विधानसभा में अवैध नियुक्तियों को लेकर जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा टर्मिनेशन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पहले 40 टर्मिनेशन लेटर कर्मचारियों को दिए गए और अब 100 और कर्मचारियों के टर्मिनेशन लेटर जारी किए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टर्मिनेशन की कार्रवाई में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि समिति के जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हो चुकी है कि टर्मिनेट किये जा रहे कर्मचारियो की नियुक्तियां अवैध रूप से हुई थी।
आपको बता दें कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर इसकी जांच कराने और विवादित नियुक्तियों को निरस्त करने का आग्रह किया था। सीएम धामी के इस आग्रह के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाई थी और अब इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद इन नियुक्तियों को पूरी तरह से अवैध घोषित कर दिया गया है और कार्यवाही की जा रही है।