ये काम सिर्फ साल में एक बार ही किया जाता है। एक साथ पचास हजार लावारिस लोगों की अस्थियों का किया विसर्जन। Uttrakhand24×7 livenews
हरिद्वार स्थित सती घाट पर एक साथ पचास हजार लावारिस लोगों की अस्थियों को विसर्जित किया गया। हरिद्वार की पुण्यदायी सेवा समिति और दिल्ली की श्री देवोत्थान सेवा समिति द्वारा पिछले इक्कीस सालों से हिंदू धर्म के लावारिस लोगो की अस्थियों को एकत्रित करके गंगा में विसर्जित कर मोक्ष प्रदान दिलाने का काम किया जा रहा है। समिति से जुड़े लोग, साल भर दिल्ली के निगम बोध घाट पर लावारिस लोगो की अस्थियों को इकट्ठा करते है। उसके बाद साल में एक बार हरिद्वार लाकर सभी अस्थियों को गंगा में सामूहिक रूप से विधि विधान के साथ विसर्जित करते है। दोनों संस्थाओं से जुड़े लोग अस्थि विसर्जन से पहले अस्थि कलश यात्रा निकालते हैं। इस बार यह 21 वीं स्थित कलश यात्रा थी। समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार देश ही नहीं बल्कि पाकिस्तान श्रीलंका आदि देशों से भी लावारिस लोगों की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित किया गया है।
