उत्तराखंड, सैनिक बाहुल्य प्रदेश के साथ वीरों की भूमि है सीएम धामी। Uttrakhand 24×7 livenews
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से रिपब्लिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन को वर्चुवली सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में उत्तराखण्ड का भी योगदान है। गिलहरी के प्रयासों के सदृश हम संकल्पबद्धता के साथ इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के वीर सैनिकों ने देश के हर किसी युद्ध में जनसंख्या की दृष्टि से कम संख्या में होने के बावजूद देश के लिये अपना सर्वोच्च योगदान देने वालों की संख्या काफी बड़ी है। वास्तव में उत्तराखण्ड वासियों के लिये राष्ट्र सर्वोपरि है। देश के विकास में भी उत्तराखण्ड अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
