सीएम ने दी जनता को बड़ी सौगात हल्द्वानी, के रानी बाग के करोड़ों की लागत बने, पुल का पीएम ने किया उद्घाटन। Uklive24
एंकर- हल्द्वानी को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी सौगात दी है । हल्द्वानी के रानीबाग में करोड़ो की लागत से बने पुल का आज सीएम ने विधिवत रूप से उद्घाटन कर पुल को जनता को समर्पित किया है । आपको बता दे कि करीब एक साल पहले बरसात की वजह से इस पुल में दरार आगई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस पुल को पूरा ध्वस्त किया गया और इसका पुनः निर्माण कर आज दौबारा से सीएम ने शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया है ।
वही आपको बता दे कि ये पुल उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल के 6 जिलों को जोड़ने के साथ साथ चीन नेपाल की सीमाओं को भी जोड़ता है । जिसमे आज से यातायात शुरू हो गया है । आप को ये भी बता दे कि इससे पहले कुमाऊँ में आरहे यात्रियों को अल्मोड़ा , रानीखेत , भीमताल , पिथौरागढ़, बागेश्वर जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था कुमाऊँ आरहे रहे लोगों को 20 से 30 किलोमीटर ज्यादा जाकर कुमाऊ के पहाड़ी जिलो में प्रवेश करना पड़ता था ।
