Breaking Features Latest news Social media Society Tehri UK-09 Trending Uttarakhand

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च । UK24X7LIVENEWS

विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने, असामाजिक तत्वों को चुनाव प्रभावित करने से रोकने आदि को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल राजन सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टिहरी महेश चंद्र बिंजोला तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली के नेतृत्व में कोतवाली टिहरी व थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा सेंट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ मिलकर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर एरिया डोमिनेशन गया । फ्लैग मार्च के साथ-साथ पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से शस्त्र लाइसेंस धारकों से आगामी 03 दिन के भीतर अपने शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराने व अतिआवश्यक होने पर शस्त्र स्वयं के पास रखने हेतु अनुमति प्राप्त करने की अपील की। साथ ही यह भी अवगत कराया कि 03 दिन बाद शस्त्र जमा न कराये जाने की स्थिति में संबंधित लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निरस्तीकरण संबंधी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
फ्लैग मार्च में कोतवाली नई टिहरी से प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, S.S.I योगेश चंद्र खुमरियाल, S.I नंदकिशोर गवाड़ी, S.I नीरज रावत, S.I कविता बड़थ्वाल आदि तथा थाना नरेंद्रनगर से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत , S.I मोहन नेगी, S.I शांति प्रसाद चमोली, Hcp शांति प्रसाद डिमरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *