सुवाखोली धनोल्टी मार्ग पर दो मोटर सवार युवकों के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल । UK24X7LIVENEWS
मसूरी धनोल्टी मार्ग पर कोटली गांव के पास चट्टान से पत्थर गिरने से एक बाइक उसकी चपेट में आ गए जिसमें सवार एक की मौके पर मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को मसूरी लंढोर कम्युनिटी अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि दोपहर के समय देहरादून से दोनों युवक अपने डांस ग्रुप के साथ धनोल्टी घूमने के लिए जा रहे थे कि अचानक कोटली गांव के पास चट्टान से एक बड़ा टूट कर गिरा जिसकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया जिसमें 2 लोग सवार थे जिसमें 23 वर्षीय अनुज सिंह पुत्र कलंक सिंह निवासी रायपुर देहरादून की मौके पर मौत हो गई वही 16 वर्षीय गौरव पुत्र जय सिंह निवासी केनाल रोड देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया !
जिसको मसूरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है वहीं धनोल्टी में भारी बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से धनोल्टी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मसूरी में ही पर्यटकों को रोका जा रहा है वहां जहां पर चट्टान या पत्थर गिरने की संभावना है वहां पर सावधानी के सूचना पट्ट लगाए गए हैं उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वह मसूरी धनोल्टी मार्ग पर सावधानी से चले बता दे कि देहरादून की एस एन एस डांस एकेडमी का ग्रुप जिसमें 11 लड़के और 4 लड़कियां मौजूद थे धनोल्टी घूमने के लिए जा रहे थे।
रिपोर्ट : सुनील सोनकर।
