एसएसपी दून की सख्ती युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड पहाड़ के युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 10 अलग-अलग मामलों में एसएसपी देहरादून ने अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जांच में पाया गया कि अभियुक्तों ने 19 युवाओं से कुल 48 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है।
शिकायतों में फर्जी जॉब ऑफर लेटर, फर्जी वीजा, फर्जी वर्क परमिट, पढ़ाई के नाम पर ठगी तथा विदेश भेजकर नौकरी न देने और उत्पीड़न जैसे प्रकरण सामने आए।
एसएसपी देहरादून की युवाओं से अपील :
1. विदेश में नौकरी/पढ़ाई के लिए केवल भारत सरकार द्वारा अधिकृत फर्म/एजेंसी से ही संपर्क करें।
2. एजेंसी द्वारा दिए गए जॉब लेटर, वीजा, टिकट आदि को संबंधित संस्थान/प्राधिकरण से अवश्य वेरीफाई करें।
3. किसी भी भुगतान या प्रक्रिया से पहले दस्तावेजों की वैधता की पुष्टि कर लें।
4. अधिकृत एजेंसियों की जानकारी Ministry of External Affairs के Emigrate Portal से प्राप्त करें।
एसएसपी का संदेश:
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतें और प्रमाणित माध्यमों से ही प्रक्रिया पूरी करें।
