उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित सीएम धामी। Uttarakhand 24×7 Live news

0
IMG-20251101-WA0021.jpg

उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रतिदिन जयंती वर्ष की तमाम कार्यक्रमों के साथ-साथ उत्तराखंड की अब तक की उपलब्धियां के बारे में पत्रकारों को सम्बोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के 25 साल बाद बहुत से विकास कार्य प्रदेश में किए जाते हैं। उन्होंने सभी शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए तमाम विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता कानून, भू कानून के साथ-साथ प्रदेश की 26000 से ज्यादा युवाओ को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। राज्य को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और आने वाले 2050 तक प्रदेश के विकास में क्या-क्या और किया जा सकता है, इसको लेकर मंथन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश का सौभाग्य है कि राष्ट्रपति सरकार की ओर से आयोजित विशेष विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करने पहुंच रही हैं। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं जिसके लिए एफआरआई देहरादून में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 वर्ष की राज्य के विकास की यात्रा कैसी होगी इसका भी एक रोड मैप तैयार किया जा रहा हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed