SDRF प्रेमनगर के पौंधा में स्थित इंस्टिट्यूट में फंसे 200 छात्र-छात्राओं का किया रेस्क्यू। Uttarakhand 24×7 Live news
देर रेस्ट हो रही भारी वर्षा के कारण देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में पौधा में हुई अतिवृष्टि के कारण एक इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राएं फंस गए। उक्त सूचना पर SDRF की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जलभराव के बीच टीम ने अत्यंत सूझबूझ एवं तत्परता से कार्य करते हुए सभी 200 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
