डिजिटल अरेस्ट के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Uttarakhand 24×7 Live news
मनी लांड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित को 18 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के सरगना अमन कुशवाहा को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने पीड़ित को अपने झांसे में लेने के लिए स्काईप एप पर ही आरबीआई, सीबीआई के नाम पर नोटिस देकर पीड़ित के आधार कार्ड पर सिम खरीदने एवं उससे अवैध लेने देन की बात कहकर अलग-अलग खातों में कुल 47 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन, 01 सिम कार्ड, 01 आधार कार्ड बरामद हुआ है। डिजिटल अरेस्ट के सरगना को उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस गिरोह ने पीडित को लगभग 18 दिनों तक एक ही कमरे में वीडियो और आडियों कॉल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट किया था। सीओ साइबर सेल अंकुश मिश्रा ने बताया कि एक प्रकरण जनपद नैनीताल निवासी पीड़ित द्वारा दिसम्बर 2024 में दर्ज कराया था।
