उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार करने के लिए अब समय काफी कम रह गया है। सभी राजनीतिक पार्टी के नेता पहाड़ से लेकर मैदान तक जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रोजाना जनसभा और रोड शो में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे है। वहीं आज देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र का विमोचन किया इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हर चुनाव में हम अपना संकल्प पत्र जारी करते हैं। निर्गमन की सरकार बहुत महत्वपूर्ण सरकार होती है। सभी नगर निकाय में जनता को अच्छी सुविधाएं मिले इसके लिए हम कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड का विकास हुआ है।
