निकाय चुनावों में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए लगातार एक्टिव मोड में कार्य कर रही हैI जिसके चलते राजधानी देहरादून के चौधरी फार्म में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया…
बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और देहरादून के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और सभासद प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा को जिताने की अपील भी की। साथ ही
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कई क्षेत्रो में जिस तरह जनता की सहभागिता देखने को मिल रही है उससे कोई संदेह नहीं है कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी और सभी निकायों में भाजपा को भारी अंतर से जीत मिलेगी। वहीं देहरादून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि जितना समर्थन युवा और मातृशक्ति का मिल रहा है उससे भाजपा देहरादून में भारी मतों से जीतने वाली है और विपक्ष दूर-दूर तक कहीं नज़र नहीं आ रहा है।
