साल 2024 में बैंक डकैती में फरार चल रहे आरोपों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। Uttarakhand 24×7 Live news
साल 2004 में हरिद्वार के एक बैंक में हुई डकैती में फरार चल रहे आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने आखिर गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में पहले 3 आरोपियों को पुलिस ने 2004 में ही गिरफ्तार किया था, जबकि टीपू नामक एक अन्य आरोपी का एनकाउंटर भी 2004 में ही कर दिया गया था। पिछले 20 साल से फरार चल रहे उदय उर्फ विक्रांत को एसटीएफ ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी तमिलनाडु में सड़क किनारे हाल फिलहाल कपडे बेचने का काम कर रहा था, जहां से इसे गिरफ्तार किया गया है।
